खैरागढ़, छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत खैरागढ़ की सामान्य सभा की प्रथम बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने की।
प्रमुख उपस्थिति
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल, उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत: परिचय एवं संवाद
बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों और अधिकारियों के परिचय सत्र से हुई, जिसमें आपसी संवाद और समन्वय की नींव रखी गई। इसके बाद शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई।
अध्यक्ष का वक्तव्य: सामूहिक जिम्मेदारी की अपील
श्रीमती ताम्रकार ने अपने वक्तव्य में कहा:
“हम सभी की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि जिले का प्रत्येक पात्र नागरिक शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करे।”
उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए समन्वित प्रयास की अपील की।
योजनाओं की समीक्षा: ग्रामीण विकास से लेकर कृषि तक
बैठक में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई, कृषि एवं उद्यानिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, क्षेत्रीय विकास से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी का बयान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने योजनाओं की पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा:
“जनभागीदारी के माध्यम से योजनाओं को सार्थक और प्रभावशाली बनाया जा सकता है।”
आगे की रणनीति: निगरानी और प्रचार-प्रसार पर ज़ोर
बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि:
-
विकास की गति को और अधिक तेज किया जाएगा।
-
निगरानी तंत्र को ज़मीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
-
योजनाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक का समापन
बैठक का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिले के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
Live Cricket Info