श्रेयांश सिंह – ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत से जूझते नगरवासियों की आवाज बनने के लिए ‘मिशन सन्डे’ की टीम ने रविवार को पिपरिया (वार्ड क्रमांक 1) और अमलीपारा (वार्ड क्रमांक 12) का दौरा किया। संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने जनसंपर्क कर जल संकट की गंभीरता को समझा और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।
पिपरिया में तीन माह से खराब बोर, कोई सुनवाई नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोर में लगी मोटर तीन महीने से खराब है, लेकिन नगर पालिका और संबंधित पार्षद की ओर से अब तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई। मिशन सन्डे के हस्तक्षेप पर मनराखन देवांगन ने सीएमओ नरेश वर्मा से बातचीत कर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिलवाए।
अमलीपारा में गंदा और बदबूदार पानी
टीम जब अमलीपारा पहुँची तो वहाँ पीने के लिए गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी मिल रहा था। नागरिकों ने बताया कि मजबूरी में उन्हें यही पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। टीम ने नगर पालिका को सफाई और मरम्मत कार्य जल्द कराने की मांग की।
केवल एक टैंकर चालक, पूरे नगर पर भार
नगर में सिर्फ एक पानी टैंकर चालक होने के कारण नियमित आपूर्ति बाधित हो रही है। इस मुद्दे को लेकर मनराखन देवांगन ने सामान्य सभा में भी सवाल उठाया था, जिसे सीएमओ ने स्वीकार किया।
जनप्रतिनिधियों पर तीखा प्रहार
मनराखन देवांगन ने कहा, “जनप्रतिनिधि और नगर पालिका कमीशनखोरी में व्यस्त हैं, जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। तीन माह से खराब बोर की मरम्मत नहीं होना इस लापरवाही का प्रमाण है।”
समर्थन में उठी जन-आवाज
इस दौरे में मिशन सन्डे की टीम के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरे, अरुण भरद्वाज, प्रतिनिधि राधे पटेल, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहेरवार, महेश यादव, सूरज देवांगन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
खैरागढ़ में जल संकट गंभीर रूप ले चुका है और मिशन सन्डे ने जनजागरण कर प्रशासन को चेताया है। अब देखना यह है कि नगर पालिका इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेती है या फिर जनता को यूं ही बदहाल रहना पड़ेगा।
Live Cricket Info