Breaking News

सुशासन तिहार: टोलागांव में समाधान शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  •  

छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप राज्य में सुशासन को मजबूत करने और आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टोलागांव स्थित हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आज समाधान शिविर का सफल आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन किया। शिविर में महिला एवं बाल विकास के शिविर में 05 हितग्राहियों को सुपोषण कीट प्रदान कर पोषण के प्रति जागरूक किया। साथ ही किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेफ़किन प्रदान की।कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने मछली पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को महाजात, कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को अरहर बीज, उद्यानिकी विभाग द्वारा 4 किसानों को सब्जी मिनी किट, पंचायत विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को आवास की चाबी तथा शिक्षक विभाग द्वारा 5 हितग्राही को संपर्क ऑडियो किट वितरण किया गया।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत चंद्रवाल ने अपने संबोधन में इन्हें जनसमस्याओं के निराकरण की एक कारगर पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न सिर्फ प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं, बल्कि तत्काल समस्या समाधान की दिशा में प्रभावशाली कदम भी हैं। कलेक्टर श्री चंद्रावल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और अपने लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने बताया कि शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन की “जनहित प्रथम” नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं, जिनके माध्यम से प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंच रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने सुशासन तिहार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसे जनसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन-भागीदारी को बढ़ावा देने, सरकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने और प्रशासनिक सेवाओं में सुधार लाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शिविर में कुल 258 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 251 आवेदन मांग संबंधी और 7 आवेदन शिकायत संबंधी प्राप्त हुए। जन प्रतिनिधियों ने ‘सुशासन तिहार’ को शासन और जनता के बीच सेतु बताते हुए इसे एक सराहनीय और प्रभावशाली पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम बन चुका है। शिविर में चिचोला, उरईडवरी, घोंघेडवर, मदनपुर, दामरी, घोटिया, रुसे, टोलागांव, प्रकाशपुर, बल्देवपुर, बढ़ईटोल, कलकसा, पेंड्रीकला, भरदाकला, दपका एवं देवारीभाट पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी देवांगन, एसडीएम खैरागढ़ श्री टांकेश्वर प्रसाद साहू जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नारायण बंजारा, संसद प्रतिनिधि श्री बिसेसर साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री धम्मन साहू, जनपद सदस्य श्रीमती हेम लता साहू, श्री श्याम लाल, श्री गोपाल साहू सहित सभी क्लस्टर के सरपंच बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और विश्वास साफ झलकता रहा। सभी ने इस जनकल्याणकारी पहल की प्रशंसा की और इसे जनहित में अत्यंत लाभकारी बताया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About SuperAdmin

Check Also

gold price hike soon

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल: जानें ताजा दरें और बाजार का रुझान

Follow Us नई दिल्ली, 1 अप्रैल 2025: शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.