खैरागढ़ की शिक्षिका ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बटोरी सराहना, केसीजी जिले को किया गौरवान्वित
श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – राजधानी रायपुर में गुरुवार, 29 मई को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खैरागढ़ ब्लॉक की शिक्षिका नाज़रीन नियाज़ी को “राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर में नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत द्वारा आयोजित किया गया था।
शिक्षिका नाज़रीन नियाज़ी वर्ष 2009 से पूर्व माध्यमिक शाला सोनभट्ठा में पदस्थ हैं और उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान सत्र 2024-25 के लिए छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके नवाचारी और उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए प्रदान किया गया है। नाज़रीन ने अपने नवाचार, पाठ्य सहगामी गतिविधियों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विषयगत कार्यों से शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है।
कार्यक्रम में नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत की कार्यक्रम संयोजक सुनीता ठाकुर, चयन समिति प्रमुख चंद्रप्रकाश नायक और समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह सम्मान पूरे राज्य और विशेष रूप से खैरागढ़ व केसीजी जिले के लिए गौरव का विषय है। संगीत नगरी खैरागढ़ की बेटी नाज़रीन नियाज़ी ने इस सम्मान के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में जिले की एक अलग पहचान बनाई है।
Live Cricket Info