लाखों खर्च फिर भी अंधेरे में डूबा खैरागढ़
गणेशोत्सव पर सुरक्षा पर उठे सवाल, 19 लाख की हाईमास्क लाइट भी बेकार
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़-
खैरागढ़ की सड़कों पर इन दिनों अंधेरा पसरा हुआ है। जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं और करोड़ों की लागत वाले प्रोजेक्ट भी बेकार साबित हो रहे हैं। मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन ने नगर पालिका और ठेकेदार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि शहर को अंधेरे में डुबोकर अपराधियों को खुली छूट दी जा रही है।
जगह-जगह अंधेरा, अपराधियों के हौसले बुलंद
मिशन संडे की टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें दाऊचौरा, कलेक्टर ऑफिस, राजफैमिली गंजीपारा चौक, ठाकुरपारा, शीतला मंदिर, बरेठपारा, दंतेश्वरी मंदिर, जयस्तंभ चौक, कुशियारी चौक समेत कई इलाके अंधेरे में डूबे पाए गए।
देवांगन ने तंज कसते हुए कहा – “जहां लाइट लगी है, वहीं बंद है। यह जनता को डर और अपराधियों को राहत देने की साजिश है।”
19 लाख की हाईमास्क लाइट धरी रह गई
देवांगन ने खुलासा किया कि नगर पालिका ने जयस्तंभ चौक और दंतेश्वरी मंदिर पर हाईमास्क लाइट लगाने के लिए 19 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन महीनों से ये लाइटें बंद पड़ी हैं। उनका कहना है कि गणेशोत्सव जैसे पर्व पर महिलाओं और बच्चों का अंधेरे में निकलना खतरनाक है और प्रशासन इस पर आंखें मूंदे बैठा है।
ठेकेदार पर पक्षपात, अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप
मिशन संडे संयोजक ने नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर और उनके भतीजे अमित चंद्राकर (ठेकेदार) पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अध्यक्ष ने भतीजे को फायदा पहुंचाने के लिए ठेका दिलाया। जबकि अमित चंद्राकर पहले भी निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के लिए चर्चित रहे हैं। देवांगन ने कहा – “पालिका अध्यक्ष अपने भतीजे के साथ मिलकर गरीबों का हक छीन रही हैं और जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही हैं।”
आंदोलन की चेतावनी – एक महीने का अल्टीमेटम
निरीक्षण के दौरान अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, रविंद्र सिंह गहेरवार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर मनराखन देवांगन ने प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर स्ट्रीट लाइट और मैदान-लालपुर जैसे मुद्दों पर काम नहीं हुआ, तो मिशन संडे आंदोलन की राह पर उतरेगा।
पालिका ने माना खामी, ठेकेदार को मिले निर्देश
इस विवाद पर नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ मनोज शुक्ला ने माना कि हाईमास्क लाइट बंद होने की शिकायतें सही हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को सुधार के निर्देश दिए गए हैं और स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती का जिम्मा विद्युत प्रभारी तोडर सिंह को सौंपा गया है।
Live Cricket Info