श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – अंचल के शासकीय हाईस्कूल बैहाटोला की कक्षा दसवीं की छात्रा कु. वर्षा यादव का चयन आगामी 28 मई को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता की जानकारी:
हाल ही में सेजेस कन्या शाला में आयोजित जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में जिले के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वर्षा ने दुर्ग में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।
वर्षा की पृष्ठभूमि:
वर्षा यादव एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता श्री प्रभु यादव मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वर्षा की इस उपलब्धि से उनके ग्रामवासी और शाला परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं।
कोच और मार्गदर्शन:
वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय सहायक जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री कन्हैया पटेल और योगा कोच श्री दीनदयाल वर्मा को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने कठिन प्रशिक्षण लिया।
प्रशासनिक बधाई:
जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी और बीईओ सुश्री नीलम सिंह राजपूत ने वर्षा को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।
समाज और विद्यालय की प्रतिक्रिया:
हाईस्कूल बैहाटोला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती पूनम पांडेय, सरपंच श्री राधेलाल ऊके, शाला समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा, और अन्य शिक्षकगण ने वर्षा को बधाई प्रेषित की है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता की कामना की है।
यह उपलब्धि न केवल वर्षा के लिए, बल्कि उनके विद्यालय और ग्राम के लिए भी गर्व की बात है। उनकी मेहनत और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

