गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, दीगर राज्यों से भी बरामद
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
जिले की पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए आम जनता के गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए। साइबर सेल और पुलिस टीम के अथक प्रयास से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 80 से अधिक मोबाइल फोन (कीमत लगभग दस लाख रुपए) बरामद किए गए। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल सौंपे गए।
पुलिस टीम ने बताया कि मोबाइल रिकवरी कोई आसान काम नहीं था। कई मोबाइल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए। वहीं नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाइल रिकवरी करना भी एक बड़ी चुनौती रही।
कार्यक्रम में मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मोबाइल वापस मिल पाएगा। कुछ ने दूसरा मोबाइल खरीद लिया था, वहीं कई ऐसे भी थे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वे महीनों तक नया मोबाइल नहीं खरीद पाए थे।
लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस टीम का आभार जताया और कहा कि इससे पुलिस के प्रति विश्वास और धारणा और मजबूत हुई है।
गौरतलब है कि पिछले 6 माह में जिले से 80 से अधिक मोबाइल गुम हुए थे। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल और पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और लगातार प्रयास कर मोबाइल बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह गुम मोबाइल की रिकवरी अभियान जारी रहेगा।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





