Breaking News

नर्मदा कुंड से खंडेश्वर महादेव मंदिर तक निकली भव्य कांवड़ यात्रा, जनप्रतिनिधियों के संग हजारों शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

श्रेयांश सिंह:खैरागढ़/कोड़ेनवागांव –

श्रावण मास के पावन अवसर पर खैरागढ़ अंचल में सोमवार को भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। गंगाधर कांवड़ यात्रा समिति, खैरागढ़ के तत्वावधान में आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा में हजारों शिवभक्तों की भागीदारी रही। यह यात्रा सुबह 11 बजे नर्मदा कुंड मुस्का से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे खंडेश्वर महादेव मंदिर, कोड़ेनवागांव पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का पवित्र जल से जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

‘बोल बम’ के जयघोष से गुंजायमान रहा वातावरण

सुबह से ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। भगवा वस्त्रों में, कंधों पर सजी हुई कांवरें उठाए, शिवभक्त नर्मदा जल लेने नर्मदा कुंड पहुंचे। जैसे ही यात्रा प्रारंभ हुई, ‘हर हर महादेव’, ‘बोल बम’ और ‘बम-बम भोले’ के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और नृत्य से पूरे मार्ग का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी आयोजन की भव्यता

इस विशाल धार्मिक आयोजन में खैरागढ़ अंचल के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा और अरुणा सिंह बनाफर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा, जनपद सदस्य सरस्वती यदु और सेवा सहकारी समिति पांडादाह अध्यक्ष पंकज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया अटल आवास योजना अंतर्गत 226 आवासों का लोकार्पण

विक्रांत सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस पुण्य अवसर पर भाग लेकर शिव कृपा प्राप्त करने की अपील की।

यात्रा मार्ग बना सेवा और श्रद्धा का प्रतीक

यात्रा मुस्का, दाउचौरा, बस स्टैंड, इटवारी बाजार, बख्शी मार्ग, गोल बाजार, अंबेडकर चौक, पुलिस थाना, सिविल लाइन, होते हुए कोड़ेनवागांव पहुंची। मार्ग में जगह-जगह फल, जल, शीतल पेय और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। महिला समूहों और युवाओं ने श्रद्धालुओं के स्वागत में पूरा समर्पण भाव दिखाया।

खंडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ जलाभिषेक और सामूहिक आरती

खंडेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा से लाया गया पवित्र जल शिवलिंग पर अर्पित किया। सामूहिक आरती, शंखध्वनि, और घंटियों की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कई श्रद्धालु भावविभोर होकर भजन-कीर्तन में शामिल हुए।

सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता की मिसाल

यह कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता, जनसहभागिता और सेवा भाव की मिसाल बन गई। आयोजन में युवाओं, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों की एकजुटता ने यह सिद्ध कर दिया कि जब श्रद्धा और सहयोग साथ हों, तो आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनते हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About श्रेयांश सिंह - ब्यूरो चीफ ( के.सी.जी. )

मैं श्रेयांश सिंह, खैरागढ़ निवासी हूं। पत्रकारिता में मुझे 10 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में मैं के.सी.जी. (KCG) में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हूं। समाज से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य रहा है। जनहित के प्रति मेरी प्रतिबद्धता ने मुझे क्षेत्र में एक विश्वसनीय पहचान दिलाई है।

Check Also

गणेशोत्सव पर ग्राम बोरी में कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत, शताक्षी सिंह रहीं मुख्य अतिथि

श्रेयांश सिंह:खैरागढ़/जालबांधा – Follow Us गणेशोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम बोरी में आयोजित कबड्डी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.