श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर दिन हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंच रहे हैं। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा पंडाल लगाए गए हैं, जहां यात्रियों को आराम, निःशुल्क भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला पत्रकार संघ ने खैरागढ़ के नए बस स्टैंड परिसर में विशेष सेवा पंडाल की शुरुआत की है। इस पंडाल में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए बेड की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा और दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही यात्रियों को तरोताज़ा रखने के लिए फल, बिस्किट और चाय का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की सेवा का उद्देश्य
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर ने बताया कि यह पंडाल पत्रकार साथियों की इच्छा और भावनाओं का परिणाम है।
उन्होंने कहा,
“लंबे समय से हमारी इच्छा थी कि नवरात्र के दौरान हम भी मां बम्लेश्वरी के पैदल यात्रियों की सेवा करें। इस वर्ष पहली बार पहल की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को थकान से राहत और बेहतर अनुभव मिल सके।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सेवा का उद्देश्य अन्य संस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करना नहीं, बल्कि निस्वार्थ सेवा का भाव है।
पत्रकार साथी कर रहे सेवा कार्य
संघ के सदस्य बारी-बारी से पंडाल में मौजूद रहकर श्रद्धालुओं को स्नेह और संवेदना के साथ सेवा प्रदान कर रहे हैं।
इस पहल से नवरात्र यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को न सिर्फ आराम मिल रहा है, बल्कि उन्हें अपने सफर के दौरान सहयोग और अपनापन भी महसूस हो रहा है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!








