श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
शिक्षा जगत को 43 वर्ष समर्पित, 13 वर्षों तक बढ़ईटोला स्कूल में निभाई नेतृत्व भूमिका
खैरागढ़ ग्राम बढ़ईटोला की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में लंबे समय से सेवाएं दे रहे प्रधान पाठक मनहरण लाल सिन्हा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर बजा गाजा के साथ भावभीन विदाई दी गई। विद्यालय प्रांगण में भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों, छात्रों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने 43 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में योगदान दिया, जिनमें 13 वर्ष प्रधान पाठक के रूप में ग्राम बढ़ईटोला में कार्य किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय और गांव से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है और बच्चों की प्रगति ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
ग्राम के सरपंच योगेश कुमार वर्मा ने कहा कि सिन्हा जी ने गांव में शिक्षा का उजाला फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने न केवल स्कूल को शैक्षणिक स्तर पर मजबूत किया बल्कि बच्चों में अनुशासन और संस्कार की भावना भी विकसित की।
वहीं समिति प्रबंधक और ग्रामीण पेखलाल वर्मा ने कहा कि हम सब उनके कार्यों के साक्षी रहे हैं। आज बढ़ईटोला स्कूल जिस पहचान पर है, उसमें सिन्हा जी का बड़ा योगदान है। उन्होंने कई पीढ़ियों को शिक्षित कर गांव के भविष्य को संवारने का काम किया है।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष विश्राम वर्मा ने कहा कि सिन्हा जी को शिक्षा के साथ-साथ संगीत के क्षेत्र में भी विशेष अनुभव था। उन्हीं की प्रेरणा से ग्राम बल्देवपुर में रामायण मंडली का गठन हुआ, जो आज पूरे छत्तीसगढ़ में विख्यात है। उनका योगदान केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी उन्होंने जीवित किया।
समारोह में पंचगण ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उन्हें फूलमालाओं और स्मृति चिन्हों के साथ विदाई दी। कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षक, पालक, पूर्व छात्र एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। समारोह का समापन भावुक माहौल और गुरु के प्रति सम्मान के साथ हुआ।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



