श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
टिकरापारा वार्ड में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान आखिरकार हो गया है। कुछ दिन पहले वार्ड की महिलाओं ने मिशन संडे टीम के नेतृत्व में नगर पालिका का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पालिका कार्यालय के सामने मटका फोड़कर चेतावनी दी गई थी और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के बाद पालिका प्रशासन ने तीन दिन का अल्टीमेटम लेकर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया था।
प्रशासन की तत्परता से बोर का रिपेयर कराया गया और अन्य सुधारात्मक कार्य भी किए गए, जिससे पानी की किल्लत पूरी तरह समाप्त हो गई। इस सफलता के बाद सोमवार 22 सितंबर को वार्ड की महिलाओं ने मिशन संडे टीम को आमंत्रित कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मिशन संडे संयोजक मनराखन देवांगन टीम के साथ घर-घर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मौके पर ही उन्होंने खंभों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए नगर पालिका अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर तत्काल समाधान की पहल की।
उन्होंने कहा कि मिशन संडे टीम न सिर्फ पानी, लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं पर बल्कि वार्ड स्तरीय अन्य समस्याओं पर भी लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, महेश यादव, सूर्यकान्त यादव, शेखर दास वैष्णव, राहुल बंजारे, रामगोपाल वर्मा, राजा लहरे सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







