

श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
साल्हेवारा, 10 जुलाई – सराईपतेरा जंगल में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना में फागू राम गोड़ (उम्र लगभग 55 वर्ष), एक ग्रामीण, भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन समय पर पहुंची 108 एम्बुलेंस टीम की तत्परता और साहस से उनकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फागू राम रोज की तरह सुबह 9 बजे अकेले जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गए थे। उसी दौरान झाड़ियों से निकले एक जंगली भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। भालू ने सामने से झपट्टा मारते हुए उन्हें जमीन पर गिराया और कई बार अपने नुकीले पंजों से वार किया। फागू राम ने साहस दिखाते हुए किसी तरह खुद को छुड़ाया और घायल अवस्था में गांव तक पहुंचे।
उनकी लहूलुहान हालत देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में EMT नागेश पाठक और चालक इंदराज यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने प्राथमिक उपचार के बाद फागू राम को साल्हेवारा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें छुईखदान अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फागू राम के शरीर पर भालू के नाखूनों से कई गहरे जख्म हैं, परंतु डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है। यदि इलाज में थोड़ी भी देरी होती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
इस घटना के बाद 108 टीम, विशेषकर EMT नागेश पाठक और चालक इंदराज यादव के त्वरित और मानवीय प्रयास की ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहना की है। क्षेत्र में उनके साहसिक कार्य को लेकर प्रशंसा का माहौल है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

