श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
छुईखदान ब्लॉक के ग्राम झुरानदी में रविवार को बच्चों के विकास और ग्रामीण सुविधाओं के लिए बड़ा कदम उठाया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया और सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
ग्रामवासियों ने फूलमालाओं के साथ विक्रांत सिंह का भव्य स्वागत किया। भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को शिक्षा और पोषण की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नींव और मजबूत होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि नए सीसी रोड के निर्माण से कीचड़ और आवागमन की समस्या दूर होगी, खासकर बरसात के मौसम में। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुँच रही हैं और इसका लाभ जनता को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की प्रशंसा की। महिलाओं ने विशेष रूप से महतारी वंदन योजना के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष भावेश कोचर, नवनीत जैन, पुष्पा प्रकाश जंघेल, राजू जंघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा, विजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विक्रांत सिंह का आभार जताते हुए आगे भी इसी तरह के विकास कार्यों की उम्मीद जताई।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





