श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
टोनही कहने की बात पर गांव में एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई। खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबना में 26 जून को घटी इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। खैरागढ़ पुलिस ने हत्याकांड के सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जून को ग्राम खैरबना निवासी मोहिनी साहू की खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी खैरागढ़ व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच के दौरान संदेह की सुई मोहिनी साहू की पड़ोसी सविता साहू और उसके परिजनों की ओर घूमी। पूछताछ के दौरान पहले तो संदेहियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई।
आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि मृतिका मोहिनी साहू, सविता साहू को ‘टोनही’ कहकर बदनाम करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए सविता ने अपनी बेटी जसिका और भतीजे दीपेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
घटना वाले दिन दोपहर करीब 2 बजे तीनों आरोपी छत के रास्ते मोहिनी के घर में दाखिल हुए। पहले सविता और जसिका ने मोहिनी का गला गाय बांधने वाली रस्सी से घोंटा, फिर पीछे से दीपेश ने धारदार हंसिया से उसके गले और चेहरे पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने खून से सने कपड़े धोए और खुद को खेत में होने का बहाना बनाया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हंसिया और गेरुआ रंग की रस्सी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
सविता साहू पति स्व. मानसिंग साहू (39 वर्ष)
जसिका साहू पिता स्व. मानसिंग साहू (19 वर्ष)
दीपेश साहू पिता शेरसिंग साहू (24 वर्ष)
तीनों आरोपी ग्राम खैरबना, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.) के निवासी हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को दिनांक 02 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
Was this article helpful?
YesNo
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

