छुईखदान में 6 लाख की चांदी के जेवरात की चोरी, पुलिस ने शत-प्रतिशत मशरूका बरामद किया
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़/छुईखदान
थाना छुईखदान पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए लगभग ₹6 लाख के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 08 से 09 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात को सोनी ज्वेलर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, छुईखदान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में चांदी के गहने पार कर लिए थे। प्रार्थी परमेश्वर राम सोनी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी का सामान छुपाकर रखने की जानकारी दी।
पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी के जेवर—चुटकी, बिछिया, कटली, पायल, करधन, बाजूबंद, चांदी का सिक्का, चंद्रमा लॉकेट, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ आदि कुल लगभग 4 किलो वजन के जेवरात, कीमत करीब ₹6 लाख—जप्त किए।
गिरफ्तार आरोपी:
- प्रहलाद निषाद उर्फ दादू पिता स्व. सुखलाल निषाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 03 कंडरापारा, छुईखदान
- विधि से संघर्षरत अपचारी बालक (नाम गोपनीय)
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





