श्रेयांश सिंह खैरागढ़ –
जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर सलौनी गांव में जल जीवन मिशन के तहत 2020-21 में करीब 98 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाने की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन चार साल बाद भी गांव में नल से जल नहीं पहुंच पाया। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी तो बन गई, लेकिन दो वर्षों से पाइपलाइन नहीं बिछी। टंकी में सीपेज और दरारें भी आ चुकी हैं। देखरेख के अभाव में टंकी की हालत खराब है। गर्मी में हैंडपंप और तालाब ही एकमात्र सहारा हैं। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। जनपद सदस्य खेमराज जैन ने लापरवाह ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है। वहीं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया है कि अधूरे कार्यों को नए ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र पूरा कराया जाए।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!






