श्रेयांश सिंह: खैरागढ़/छुईखदान
जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर आज पूरे जिले की सियासत छुईखदान के मंगल भवन में केंद्रित रही। सुबह से ही यहाँ कांग्रेस के दावेदारों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मंच पर नेताओं की चहल-पहल, बाहर समर्थकों का शोर और गाड़ियों की कतारों से पूरा क्षेत्र राजनीतिक माहौल में सराबोर नजर आया।
इस बार कांग्रेस हाईकमान ने जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली से विशेष पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा पहुंचे हैं, जिनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने साफ कहा —
इस बार जिला अध्यक्ष दिल्ली नहीं, धरती चुनेगी। संगठन ऐसे नेता की तलाश में है जो जनता के बीच रहे, जमीन से जुड़ा हो और कांग्रेस के सिद्धांतों को आत्मसात करता हो।”
कड़ी जांच और व्यापक रायशुमारी जारी
चरण सिंह सपरा ने बताया कि वे सिर्फ फॉर्म नहीं देख रहे, बल्कि हर दावेदार के कार्यक्षेत्र, संगठनात्मक पकड़, व्यवहार, और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी छवि का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। इसके लिए सभी पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, कांग्रेस मतदाताओं, देवव्रत सिंह परिवार, वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की जा रही है।
संगठन स्तर पर गुप्त जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि जमीनी सच्चाई सामने आ सके। चरण सिंह ने कहा कि 11 अक्टूबर तक रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी, जिसके बाद करीब 15 से 20 दिन की प्रक्रिया में अंतिम निर्णय लेकर नए जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा।
10 से 12 दावेदारों ने फॉर्म भरे, शक्ति प्रदर्शन हुआ जबरदस्त
आज फॉर्म भरने के पहले दिन ही 10 से 12 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इनमें प्रमुख नाम हैं —
मनराखन देवांगन, कोमल साहू, भीगेश यादव, हेमंत वैष्णव, सुनील पांडे, मिहिर झा, दशमत जाघेल, अशोक साहू, अरविंद साहू और दुर्गेश साहू।
हर दावेदार अपने समर्थकों के साथ बड़े काफिले में पहुंचे। मंगल भवन के बाहर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक रही कि जगह-जगह नारेबाजी और जश्न जैसा माहौल देखने को मिला।
पोहा-जलेबी पर मची होड़, हल्की भगदड़ के बाद भी उत्साह बरकरार
दावेदारी कार्यक्रम के दौरान सुबह नाश्ते में पोहा-जलेबी परोसी गई। बड़ी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और एक टेबल टूट गई। हालांकि, कार्यकर्ताओं ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और माहौल फिर से सामान्य हो गया। हंसी-मजाक और जोश के साथ कार्यकर्ता पूरे दिन चर्चा करते रहे कि “इस बार किसका पलड़ा भारी है।”
नारेबाजी से गूंजा मंगल भवन परिसर
फॉर्म भरने के बाद मनराखन देवांगन के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की —
“राहुल गांधी जिंदाबाद”, “मनराखन भैया जिंदाबाद”
उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। वहीं, कुछ पदाधिकारी जो उनसे असहमत दिखे, उन्होंने उनके खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। यह दृश्य पूरे कार्यक्रम का केंद्र बना रहा।
चर्चा में चार नाम सबसे आगे
दिनभर चली बैठकों और चर्चाओं में चार नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे —
मनराखन देवांगन, कोमल साहू, भीगेश यादव और हेमंत वैष्णव।
इन चारों को संगठन के सक्रिय और लोकप्रिय नेताओं में गिना जाता है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस बार संगठन माटी से जुड़े, कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय और जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले नेता को प्राथमिकता देगा।
अंतिम रिपोर्ट से तय होगी दिशा
अब सबकी निगाहें चरण सिंह सपरा की टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं। रिपोर्ट दिल्ली में जमा होने के बाद रायपुर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्तर पर विचार किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम नाम तय किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार पार्टी के अंदरूनी समीकरणों से ज्यादा जमीनी नेतृत्व और जनसंपर्क को तवज्जो दी जा रही है।
छुईखदान में आज का दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए किसी राजनीतिक पर्व से कम नहीं रहा। पूरे जिले में अब एक ही चर्चा है —
कौन बनेगा नया कांग्रेस जिला अध्यक्ष?”
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!









