श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे चरण के समाधान शिविर में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए
कलेक्टर का संबोधन
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य ग्रामीणों को एक ही स्थान पर शासकीय सेवाओं और योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
केसीजी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने अपने संबोधन में कहा कि समाधान शिविर वास्तव में लोगों की समस्याओं और मांगों को समझने का एक प्रभावी माध्यम होते हैं। इससे न केवल जनता की समस्याएं सीधे सामने आती हैं, बल्कि उन्हें तुरंत या जल्दी से जल्दी समाधान भी मिल जाता है।
जल संरक्षण की अपील
शिविर के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए अब प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जल का विवेकपूर्ण उपयोग करे और परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण में सहयोग दे। इस दौरान “मोर गांव मोर पानी” अभियान की शुरुआत की गई, महिला समूह द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई, और जल संचयन हेतु जल शपथ दिलाई गई।
शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी
शिविर में कुल 502 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 485 मांग और 17 शिकायतें शामिल थीं। इन आवेदनों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
विभागीय सामाग्री वितरण:
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सामाग्री वितरण भी किया गया। मनरेगा के तहत कुल 144.96 लाख रुपये की 73 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। कृषि विभाग ने 04 कृषकों को अरहर बीज, 04 हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को महाजाल, 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट प्रदान किए। श्रम विभाग ने 04 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, पंचायत विभाग ने 8 हितग्राहियों को आवास की चाबी, और स्वास्थ्य विभाग ने 2 हितग्राहियों को महतारी वंदन कार्ड का वितरण किया।
शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी:
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जमुना नरेश, दिनेश वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, श्रीमती दीक्षा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
यह शिविर ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जहां उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

