श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से चरणबद्ध आंदोलन पर उतर आए हैं। ‘संसाधन नहीं तो काम नहीं’ के नारे के साथ सोमवार से शुरू हुए इस आंदोलन के पहले दिन खैरागढ़ जिले के अधिकारियों ने अवकाश लेकर अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन किया।
धरने में शामिल तहसीलदारों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन शासन की उस बेरुखी के खिलाफ है, जो लंबे समय से प्रशासनिक अमले की कार्यक्षमता, संसाधनों की गंभीर कमी, पदोन्नति की बाधाओं और सेवा संरचना में आवश्यक सुधार की मांगों की लगातार अनदेखी करता आ रहा है।
संघ की ओर से बताया गया कि उनकी 17 सूत्रीय मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिनमें कार्यस्थलों पर पर्याप्त स्टाफ और तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराना, पदोन्नति की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना, फील्ड में कार्यरत अधिकारियों को सुरक्षा और सुविधा देना, और प्रशासनिक पदों के पुनर्गठन जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।
आंदोलनकारी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। फिलहाल यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी यह लड़ाई किसी लाभ के लिए नहीं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और अधिकारियों की कार्य स्थितियों में सुधार के लिए है, ताकि जनता को समय पर और प्रभावी सेवाएं दी जा सकें।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



