श्रेयांश सिंह खैरागढ़
जिले में शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने और बच्चों, युवाओं में प्रतियोगी भावना विकसित करने के उद्देश्य से संघर्ष मंच द्वारा द्वितीय वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला और मातृ जिला राजनांदगांव के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।
16 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रतिभागी 16 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर 2025 को होगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट https://kgh.bestofluck.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
आयु वर्ग व प्रवेश शुल्क
- 18 से 40 वर्ष – समय: सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक, प्रवेश शुल्क ₹50
- 14 से 18 वर्ष – समय: सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक, प्रवेश शुल्क ₹40
- 8 से 14 वर्ष – समय: दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक, प्रवेश शुल्क ₹30
पुरस्कार राशि और सम्मान
तीनों आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
- 8 से 14 वर्ष – ₹3,001
- 14 से 18 वर्ष – ₹5,001
- 18 से 40 वर्ष – ₹10,001
प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष 10 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, विजेता प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से निःशुल्क शैक्षिक सुविधाएँ और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
पाठ्यक्रम और परीक्षा स्तर
पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, तार्किक प्रश्न, खेल, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, छत्तीसगढ़ व राष्ट्रीय सामान्य अध्ययन शामिल रहेगा। परीक्षा का स्तर आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित होगा।
संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी के लिए विजेता ऑनलाइन सेंटर, खैरागढ़ से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर – 7822861190
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





