श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
26 जुलाई की बाढ़ में इतवारी बाजार के खुले नाले में गिरकर युवक अमित यादव की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। इस घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई, जिसे हमारी खबर ने प्रमुखता से सामने रखा।
खबर का असर यह हुआ कि नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाले के मुहाने पर मजबूत सुरक्षा जाली लगवा दी है। अब इस क्षेत्र में हादसे की आशंका काफी हद तक कम हो गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा ने बताया कि केवल इस नाले ही नहीं, बल्कि अन्य संवेदनशील इलाकों की भी पहचान की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से लगातार सुरक्षा उपायों की मांग की थी। अब जाली लगने से लोगों में कुछ हद तक राहत महसूस की जा रही है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

