
छत्तीसगढ़ महतारी / राजनांदगांव – आज मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 10 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खाते में जारी कर 17 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला राजनांदगांव से भी वर्चुअल के माध्यम कार्यक्रम संपन्न हुआ.मोदी जी की सरकार हर गरीब के पक्के मकान का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है और इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी व पंचायत मंत्री विजय शर्मा जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दृढ़ संकल्पित है। राजनांदगांव जिले से आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल प्रभावित 05 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की गई। जिस पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी व उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विजय शर्मा जी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहु, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सुरूची सिंह, प्रशांत साहु जिला प्रमुख आवास, राकेश साहु आवास समन्वय व हितग्राही मानोबाई, रामदेव निषाद, पुनिया बाई,बिरजाबाई, भीष्म सिंह राजपूत उपस्थित थे.
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
