राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़/रायपुर
शिक्षा, साहित्य, नवाचार, कला, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, पत्रकारों और समाजसेवियों को “छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गत 11 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के विमतारा, इंद्रावती कॉलोनी, शांतिनगर में आयोजित हुआ।
यह आयोजन शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष कामरेड स्व. नरेन्द्र सिंह चन्द्राकर की पुण्य स्मृति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्व. चन्द्राकर की सुपुत्री, छत्तीसगढ़ उड़ान की प्रांतीय अध्यक्ष एवं महिला जागृति मंच दिल्ली की राष्ट्रीय सचिव निधि चन्द्राकर के विशेष सौजन्य से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेन्द्र तिवारी थे, जबकि अध्यक्षता राजेन्द्र चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सुनील शुक्ला एवं परसराम साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नरेन्द्र सिंह चन्द्राकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिनेश कुरेटी दिलेर ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के सभी पाँचों संभागों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों, पत्रकारों और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खैरागढ़ से सम्मानित हुए ये शिक्षक
खैरागढ़ विकासखण्ड से उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पाने वालों में
- इंदिरा चंद्रवंशी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपरी सिरदार
- सुनिता सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला मुतेड़ा नवागांव
- अजय सिंह राजपूत, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दपका
- श्यामा बोरकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ईटार
का नाम शामिल है।
इन शिक्षकों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, खण्ड स्त्रोत समन्वयक सूजीत चौहान, कमलेश्वर सिंह, संकुल समन्वयक गिरवर बंजारे, निखिल सिंह, गणेश रजक, प्रेमलाल महिमा, रघुनाथ सिन्हा, हरिप्रसाद चंद्रवंशी, चंदन मिंज, ज्योति अग्रवाल, ब्रजेश दास, ललिता देवांगन सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





