श्रेयांश सिंहः खैरागढ़ – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) हुआ है। उक्त एम.ओ.यू. से भारतीय संस्कृति का निश्चित ही विकास होगा जिसका लाभ दोनों ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को होगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा व भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में बेहतर कदम बढ़ाया है। दोनों ही विश्वविद्यालय संगीत, नृत्य व ललित कला को समर्पित हैं ऐसे में दोनों विश्वविद्यालय के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षर से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न कलाओं का आदान-प्रदान होगा इसके साथ ही शोधार्थियों को भी अपने शोधात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहयोग प्राप्त होगा। यह एम.ओ.यू. भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा इसके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा जिसका लाभ विभिन्न कलाओं से जुड़ने वाले कलाप्रेमियों को भी मिलेगा। कुलपति महोदया प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा के द्वारा संगीत, नृत्य व ललित कलाओं के विस्तार को लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) कर भारतीय संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं। कुलपति महोदया के द्वारा लगभग डेढ़ माह में ही तीन संस्थाओं के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया है जिससे निश्चित ही इन संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय व भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के मध्य हुआ समझौता, छात्रों को मिलेगा लाभ
Was this article helpful?
YesNo
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
