श्रेयांश सिंह:खैरागढ़/छुईखदान
छुईखदान ब्लॉक के ग्राम बीरुटोला में रहने वाले दीपक यादव और उनकी पत्नी जमुना यादव (27 वर्ष) के घर खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। 27 अक्टूबर की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में जमुना यादव ने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म देकर क्षेत्र में खुशी और कौतूहल का माहौल बना दिया।। तीनों नवजात और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस अनोखी घटना से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग इसे ईश्वर की अद्भुत देन मान रहे हैं।
बीएमओ डॉ. मनीष बघेल ने बताया कि जमुना यादव का गर्भावस्था के शुरुआती दौर से ही इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था। गर्भधारण के करीब तीन महीने बाद सोनोग्राफी जांच में पता चला कि महिला के गर्भ में तीन शिशु पल रहे हैं। इस जानकारी के बाद उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया। नियमित रूप से जांच, पोषण संबंधी परामर्श और देखरेख की जाती रही।
डॉ. बघेल ने बताया कि 27 अक्टूबर को जब महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तब अस्पताल की टीम पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी। अस्पताल में सर्जन न होने के बावजूद चिकित्सा दल ने नॉर्मल डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। करीब छः घंटे की मेहनत के बाद टीम ने सफलतापूर्वक तीनों बच्चों का सुरक्षित जन्म कराया। उन्होंने बताया, “हमारे केंद्र में यह दूसरी बार है जब एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। 2024 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यह हमारे अस्पताल के लिए गर्व और अनुभव दोनों की बात है।”
डॉ. बघेल ने बताया कि तीनों नवजात स्वस्थ हैं और उनका वजन सामान्य सीमा में है। अस्पताल में बच्चों की विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही माता को भी पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी देखभाल दी जा रही है।
नई मां जमुना यादव ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं और मेरे बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने मुझे पूरा सहयोग दिया। मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”
गांव में इस अद्भुत प्रसव की चर्चा हर ओर है। ग्रामीणों ने बच्चों को ‘ब्रह्मा, विष्णु और महेश’ का स्वरूप बताते हुए परिवार को शुभकामनाएं दीं। लोग दूर-दूर से अस्पताल पहुंचकर तीनों शिशुओं को देखने और परिवार को बधाई देने आ रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में हुई इस सफल डिलीवरी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पित चिकित्सकीय टीम और संसाधनों के सही उपयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी चिकित्सा उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







