श्रेयांश सिंह: खैरागढ़/नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस जनसभा में लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की मजबूती और कथित चुनावी अनियमितताओं के विरोध को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की।
महारैली में खैरागढ़ कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि नदीम मेमन विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिंह, युवा नेता सूरज महिलकर, लिमांशु चंदेल, गजेंद्र वर्मा, कुणाल साहू, विजेंद्र निषाद, विशाल वर्मा, भूपेश वर्मा, हरीश यादव और राकेश जंघेल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
रैली के दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के आरोप लगाए और कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव, स्वतंत्र एजेंसियों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। नेताओं ने कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान आम जनता की आवाज है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक लोकतंत्र पर उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिल जाता।
खैरागढ़ से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस आंदोलन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रैली स्थल पर पार्टी के झंडे, नारे और अनुशासनबद्ध उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता को दर्शाया। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत है और आने वाले समय में जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों का विरोध तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में खैरागढ़ के कांग्रेस नेताओं ने संकल्प लिया कि वे क्षेत्र की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाते रहेंगे और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


