

श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – नगर के वार्ड दाऊचौरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों को तिलक एवं आरती की गई। बच्चों को स्कूल गणवेश, पुस्तकें एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय पार्षद एवं लोक निर्माण सभापति विनय देवांगन ने अपने पार्षद निधि से विद्यार्थियों के लिए टेबल-बेंच की व्यवस्था कर बच्चों के पढ़ने की सुविधा को सुदृढ़ किया। छोटे बच्चों में नई व्यवस्था को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, वे खुश थे कि अब वे टेबल-बेंच में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मदन देवांगन, अवतार देवांगन, पन्नालाल देवांगन, मनोज देवांगन, कोदू राम प्रधान, विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती दीपिका सिंह, शिक्षिका श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं श्रीमती सीमा बोकडे सहित विद्यालय के अनेक बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सराहना सभी ने की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

