तीन माह में चौथी बार देर रात निरीक्षण पर निकलीं कुलपति डॉ. लवली शर्मा
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने शुक्रवार 18 जुलाई की रात करीब 1 बजे कैम्पस-01 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के दौरान गहरी नींद में सोते मिले।
कुलपति के रात्रिकालीन निरीक्षण की यह तीसरी नहीं, बल्कि बीते तीन महीनों में चौथी बार की गई सघन निगरानी थी। इस दौरान उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वस्तुस्थिति को स्वयं देखना और सुधार करना था।
रात्रि निरीक्षण के दौरान एक सुरक्षा गार्ड बेंच पर, दूसरा गार्ड टेबल पर और तीसरा गार्ड गेस्ट हाउस के कमरे में बकायदा गद्दा बिछाकर, कंबल ओढ़े हुए गहरी नींद में सोते पाया गया। कुलपति के अचानक पहुंचने से एक कर्मचारी हड़बड़ी में उठा और तुरंत दूसरे को जगाने लगा।
जब कुलपति ने सोते हुए गार्ड से पूछताछ की, तो वह पैर में चोट लगने का बहाना बनाने लगा और निरीक्षण में पीछे-पीछे बिना चप्पल के चलने लगा। इस पर कुलपति ने सवाल किया कि जब पैर में चोट लगी है तो बिना चप्पल कैसे चल रहे हो? इस पर वह कोई उत्तर नहीं दे पाया।
इसके पश्चात कुलपति गेस्ट हाउस पहुंचीं, जहां एक और कर्मचारी कमरे में कम्बल ओढ़कर सोते हुए मिला। पूछने पर उसने सफाई दी कि वह मोबाइल चार्ज करने आया था, जबकि उसे सोते हुए देखा गया था।
सख्त चेतावनी, ईमानदारी से काम करने की नसीहत
कुलपति ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग रहें और ईमानदारी से जिम्मेदारियां निभाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि काम में लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कामचोरी या मनमानी करने वालों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारियों की होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरतेगा।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

