श्रेयांश सिंह/खैरागढ़ –
छुईखदान (खैरागढ़-गंडई) — क्षेत्र में लंबे समय से किसानों और आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को जनआक्रोश का बड़ा विस्फोट हुआ। खाद-बीज की भारी किल्लत, मुआवज़ा वितरण में गड़बड़ी, जल संकट और बिजली विभाग की मनमानी वसूली जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सैकड़ों किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छुईखदान में विशाल रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शन इतना उग्र था कि प्रशासन द्वारा लगाए गए दो बैरिकेड भी किसानों के ग़ुस्से को नहीं रोक सके। आक्रोशित किसानों ने नारेबाज़ी करते हुए कार्यालय तक पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
🔥 जनता के आक्रोश के पीछे ये हैं प्रमुख कारण:
खाद-बीज की भारी कमी और वितरण में कालाबाज़ारी
सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित ज़मीन का लंबित मुआवज़ा
जल जीवन मिशन से छुईखदान नगर को न जोड़े जाने से गंभीर जल संकट
बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली और शोषण
निजी अस्पताल में गर्भवती महिला और नवजात की मौत पर प्रशासनिक चुप्पी
सरकारी डॉक्टरों द्वारा खुलेआम निजी प्रैक्टिस
📢 प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
अधिग्रहित ज़मीन का तत्काल मुआवज़ा दिया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो
खाद-बीज की कालाबाज़ारी पर रोक लगे और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो
छुईखदान नगर को जल जीवन मिशन में तुरंत शामिल किया जाए
बिजली विभाग की अवैध वसूली पर कठोर कार्रवाई हो
अस्पताल में नवजात की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हो
सरकारी डॉक्टरों की अवैध निजी प्रैक्टिस तुरंत रोकी जाए
⚠️ प्रशासन बैकफुट पर, कांग्रेस ने दी चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आगामी 15 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अगला चरण और उग्र होगा। उन्होंने स्टेट हाईवे जाम कर ज़िला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।
✊ कांग्रेस के नेतृत्व में सड़कों पर जनसंघर्ष
यह जनआंदोलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, नवाज़ खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, आकाशदीप सिंह गोल्डी, कोमल साहू, मनराखन देवांगन, गिरीराज दास, प्रकाश महोबिया सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। सैकड़ों गांवों से किसान, महिलाएं और युवा इस आंदोलन में जुटे।
Was this article helpful?
YesNo
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


