
सुनील सोनी के साथ गीतों की रिकॉर्डिंग, ‘कलाकारों की दुनिया’ संस्था को दिया सफलता का श्रेय
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़— छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में एक नया उभरता नाम संगीत नगरी खैरागढ़ के सावन सोनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में रायपुर स्थित एक स्टूडियो में उन्होंने दो छत्तीसगढ़ी गीतों की रिकॉर्डिंग पूरी की, जिसमें उन्हें सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी के साथ गाने का अवसर मिला। यह रिकॉर्डिंग एक नए छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
मंचीय प्रस्तुति बनी सफलता की सीढ़ी
सावन सोनी ने बताया कि कुछ माह पूर्व रायपुर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे, तब छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित अभिनेता शेखर सोनी (फिल्म मोर छईहा भुइय्या फेम) ने उनकी आवाज़ सुनी। उनकी गायकी से प्रभावित होकर शेखर सोनी ने अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट में उन्हें गायन का अवसर दिया।
पहली बार किसी बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में गायन
19 जून को रायपुर के स्टूडियो में सावन ने दो गीत रिकॉर्ड किए। इस रिकॉर्डिंग सेशन में उन्हें दिग्गज गायक सुनील सोनी के साथ गाने का मौका मिला, जिसे वह अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। इससे पहले सावन कई शॉर्ट फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं, लेकिन किसी बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में यह उनका पहला योगदान है।
“कलाकारों की दुनिया” को दिया प्रेरणा का श्रेय
अपनी इस सफलता का श्रेय सावन ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, और संगीत के क्षेत्र में कार्यरत संस्था “कलाकारों की दुनिया” को दिया है। उन्होंने भावुक होकर कहा:
“अगर यह संस्था और मेरे मार्गदर्शक साथ न होते, तो शायद मैं आज यहां न होता। यह मेरी नहीं, हम सबकी जीत है।”
उन्होंने विशेष रूप से संतोष शेखर सोनी (छुईखदान), अभिनेता शेखर सोनी (रायपुर), गायक सुनील सोनी, एवं “कलाकारों की दुनिया” के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और किशोर सोनी का आभार जताया।
सावन की आवाज़ में जल्द आएंगे नए गीत
सावन सोनी की यह नई पारी न केवल उनके लिए बल्कि छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए भी उत्साहजनक है। अब दर्शकों और श्रोताओं को बेसब्री से उन गीतों का इंतज़ार है, जो सावन की आवाज़ में जल्द ही रिलीज़ होंगे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

