
श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत मंगलवार को विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम ढ़ाबा में समाधान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। जनकल्याण और प्रशासनिक पारदर्शिता को समर्पित इस शिविर में शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित हुए।
जनसरोकारों से जुड़ा शिविर, योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों को
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार आमजन तक सुशासन और विकास की रोशनी पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं गांव-गांव जाकर जमीनी हकीकत का निरीक्षण कर रहे हैं और त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं, जिससे जनविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल और सांसद प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार ने अपने संबोधन में बताया कि सुशासन तिहार अब अपने अंतिम पड़ाव में है और इसके तहत जिलेभर में समाधान शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं का स्थल पर ही निपटारा किया जा रहा है।
5800 से अधिक आवेदन, एक माह में समाधान का लक्ष्य
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल ने बताया कि अब तक 5800 से अधिक नए आवेदन इन शिविरों में प्राप्त हो चुके हैं। प्रत्येक आवेदन के त्वरित एवं पारदर्शी समाधान हेतु सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर समाधान शिविर में अलग से समाधान काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां आमजन को उनके आवेदन की स्थिति की सटीक जानकारी मिल रही है।
विभिन्न विभागों की भागीदारी से हितग्राहियों को मिला लाभ
शिविर के दौरान कृषि, श्रम, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य और पंचायत विभागों द्वारा बड़ी संख्या में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। यह शिविर न केवल एक आयोजन रहा, बल्कि शासन की जनसरोकार वाली नीतियों की सजीव झलक भी बना।
उपस्थित रहे अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
इस अवसर पर छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष राजू जंघेल, सदस्य सरिता पटेल, रिखीराम पटेल, मनोज चतुर्वेदी, एसडीएम छुईखदान-गंडई अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार सहित सभी क्लस्टरों के सरपंच एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

