मनराखन देवांगन बोले – भाजपा सरकार ने जनता को दिया 440 वोल्ट का झटका, राहत के नाम पर बढ़ा बोझ
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
प्रदेश में बिजली बिलों की भारी बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। स्मार्ट मीटर, बदले नियम और नई दरों के चलते उपभोक्ताओं पर दो से चार गुना तक का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के घरों में एकाएक बढ़े बिल पहुंचने से लोगों में नाराजगी और आक्रोश का माहौल है।
खैरागढ़ क्षेत्र में भी कई परिवारों ने शिकायत की है कि पहले जहाँ उनका बिल 300 से 500 रुपए आता था, वहीं अब वही खपत होने पर 1200 से 2000 रुपए तक का बिल भेजा जा रहा है। गांव और कस्बों में लोग बिजली कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, पर राहत नहीं मिल रही।
इसी मुद्दे पर विधायक प्रतिनिधि एवं केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार मनराखन देवांगन ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –
“भाजपा सरकार ने जनता को बिजली के नाम पर 440 वोल्ट का झटका दिया है। जिन लोगों को कांग्रेस सरकार में राहत मिली थी, आज वही परिवार बिजली बिलों के बोझ तले दब गए हैं।”
देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई ‘बिजली बिल हाफ योजना’ आम जनता के लिए राहत की बड़ी योजना थी। इस योजना के तहत 400 यूनिट तक की खपत पर आधा बिल लिया जाता था, जिससे लाखों परिवारों को सीधी बचत होती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को ‘कटौती’ में बदल दिया है — अब केवल 100 यूनिट तक की छूट दी जा रही है, वह भी दिखावे के लिए।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ने जनता की जेब में आग लगा दी है। 101 यूनिट खपत होते ही पूरा बिल वसूल लिया जा रहा है। यह राहत नहीं, जनता के साथ सीधा धोखा है।”
देवांगन ने आगे कहा कि पिछले दो महीनों से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को हजारों रुपये तक के बिल थमाए जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। “जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार न सुन रही है न देख रही है। बिजली विभाग से जवाब मांगने पर अधिकारी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस की राहत देने वाली योजना को खत्म कर दिया और अब बिजली कंपनियों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं।
“यह सरकार जनता की नहीं, कंपनियों की सुन रही है। बिजली के नाम पर जो हो रहा है, वह लूट का नया मॉडल है। सरकार बिजली सस्ती नहीं, महंगी बना रही है — ताकि निजी कंपनियों को फायदा मिल सके,” देवांगन ने कहा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से कई उपभोक्ताओं के बिल अचानक बढ़ गए हैं। ग्रामीण इलाकों में मीटर रीडिंग में गड़बड़ियां, बिलिंग त्रुटियां और सर्वर समस्याओं की शिकायतें लगातार आ रही हैं।
देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता को राहत और भरोसा मिला था, लेकिन आज वही जनता महंगाई, बेरोजगारी और अब बिजली बिलों के करंट से झुलस रही है।
“भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में यह करंट वाली सरकार खुद जनता के झटके से नहीं बच पाएगी,” उन्होंने कहा।
खैरागढ़, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और छुईखदान क्षेत्रों में भी बिजली बिलों की शिकायतें बढ़ रही हैं। कई स्थानों पर लोगों ने बिजली कार्यालयों में ज्ञापन सौंपे और बिल सुधार की मांग की है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





