मनराखन देवांगन बोले – डेम बना ‘लूट का अड्डा’, जल्द सुधार नहीं हुआ तो बढ़ेगा खतरा
श्रेयांश सिंह :खैरागढ़ –
करोड़ों की लागत से बना प्रधानपाठ डेम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। एक समय किसानों की जीवनरेखा कहलाने वाला यह बैराज अब टूटी गेटों, झूलते तारों और कागजी मरम्मतों का गवाह बन चुका है। रविवार को विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के निर्देश पर मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन ने टीम सहित डेम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जो तस्वीर सामने आई, वह चौकाने वाली थी।
तीन गेट पूरी तरह ध्वस्त, एक किसी भी समय टूट सकता है
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि डेम के तीन गेट टूटकर ध्वस्त पड़े हैं और चौथा गेट भी बेहद जर्जर हालत में है। सवाल ये उठता है कि अगर गेट टूटा था तो पानी कैसे निकला? और अगर खुला था तो फिर 26 जुलाई की बाढ़ क्यों आई? – इस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
किसानों की फसल तबाह, युवक की मौत, लेकिन जिम्मेदार कौन?
बाढ़ ने खैरागढ़ और आसपास के गांवों में भारी तबाही मचाई। हजारों किसान प्रभावित हुए, घर डूबे और एक युवक की मौत भी हो गई। इसके बावजूद न प्रशासन ने ठोस कदम उठाए और न ही जल संसाधन विभाग ने कोई जवाबदेही निभाई।
बाढ़ से बचाव और सौंदर्यकरण कार्य भी अधूरा
बैराज में सौंदर्यकरण और बिजली व्यवस्था के लिए खंभे तो लगाए गए हैं, लेकिन लाइटें नहीं जल रही हैं। आने वाले समय में यह डेम बड़ा खतरा बन सकता है।
कलेक्टर से मिलेगी टीम, मांगा जाएगा स्थायी समाधान
मनराखन देवांगन ने कहा कि टीम जल्द ही जिला कलेक्टर से मुलाकात कर डेम की जर्जर स्थिति और जनता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेगी। मांग की जाएगी कि डेम की मरम्मत, गेटों का पुनर्निर्माण और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम जल्द से जल्द किए जाएं।
निरीक्षण दल में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, विप्लव साहू, यतेंद्रजीत सिंह, दिलीप लहरे, रविंद्र सिंह ग़हरवार, पूरन सारथी, शेखर दास वैष्णव, भरत चंद्राकर, भूपेंद्र वर्मा, सूरज देवांगन, उमेश साहू, यादव सारथी, आकाश सारथी, विनोद सिन्हा, हरिदर्शन ढीमर, नरेश सिन्हा, राम गोपाल वर्मा, योगेश जंघेल, चैतूराम वर्मा, राहुल बंजारे सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद थे।
Live Cricket Info