श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यातायात पुलिस और थाना खैरागढ़ ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। शहर के प्रमुख चौकों—टेम्पो चौक, अम्बेडकर चौक, दुर्गा चौक और पिपरिया में स्कूली समय पर सघन वाहन चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया और उनके अभिभावकों को मौके पर बुलाकर समझाइश दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष की उम्र पूरी होने और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, नाबालिगों को वाहन देने पर पालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
अभियान में ये बिंदु रहे प्रमुख:
- नाबालिगों से वाहन जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
- 50 से अधिक अभिभावकों को बुलाकर समझाइश दी गई।
- सड़क सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
- निर्धारित मापदंड के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
परिवहन विभाग को संबंधित मामलों की जानकारी भेजी जा रही है, और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
यातायात पुलिस ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इसके लिए भी वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
गोल्डन ऑवर में मदद की अपील
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क दुर्घटना के मामले में गोल्डन ऑवर के दौरान घायलों की मदद करें। साथ ही, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को न बैठाने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की भी हिदायत दी गई।
Live Cricket Info