
खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जालबांधा पुलिस चौकी की कार्यवाही
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
दिनांक 08 जुलाई 2025 को जालबांधा पुलिस चौकी द्वारा अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पवंतरा स्थित आकांक्षा पेट्रोल पंप के पास रेड कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में
- नीलकंठ बंजारे, पिता स्व. तिरथ बंजारे, उम्र 30 वर्ष
- शुभम यादव, पिता लत्तू यादव
शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल
- 29 नग शोले देशी प्लेन शराब
- 21 सवा शेरा देशी प्लेन शराब (कुल 9.000 बल्क लीटर)
- मूल्य लगभग ₹4,000/- की अवैध शराब
- एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल CG-08-AN-7536, अनुमानित मूल्य ₹30,000/-
जप्त किया है।
इस प्रकार कुल लगभग ₹34,000/- की सामग्री जब्त की गई है।
प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने जताई सख्ती
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, बिक्री या परिवहन जैसी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

