श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
डोकराभाटा निवासी भागचंद कुर्रे की शिकायत पर एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, भागचंद कुर्रे ने एसीबी को शिकायत की थी कि हल्का नंबर 42 और 43 के पटवारी धर्मेंद्र कवाड़े ने पर्चा, फवती और जमीन नापने के लिए उससे 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी टीम ने जाल बिछाया।
एसीबी टीम की मौजूदगी में शिकायतकर्ता भागचंद कुर्रे ने 9 हजार रुपये पटवारी को दिए। रकम लेते ही पटवारी धर्मेंद्र कवाड़े कलेक्टर ऑफिस पहुंचा, जहां एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र कवाड़े न केवल पटवारी है बल्कि जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है। इस कारण यह मामला और गंभीर माना जा रहा है।
फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है और उससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!






