श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्राम पंचायत मण्डला में मंगलवार को एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। खेल मैदान में सुबह से ही खिलाड़ियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह का स्वागत
उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। आयोजकों ने बैच लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके आगमन से कार्यक्रम में जोश और बढ़ गया।
फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ
अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुरुआत के साथ ही खिलाड़ियों का कौशल और जोश देखने लायक रहा। दर्शक दीर्घा में भी खेल को लेकर खासा उत्साह रहा।
खेल भावना से खेलने की अपील
समारोह को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, इसलिए खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ मैदान में उतरना चाहिए। उन्होंने युवाओं को खेल एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
अपने उद्बोधन में उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं—
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),
महतारी वंदन योजना
—की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा व सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में जिले में ग्रामीण विकास के लिए तेज़ी से काम हो रहा है।
ग्रामीण विकास को बताया प्राथमिकता
विक्रांत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, खेल और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ग्रामीणों की रही भारी उपस्थिति
कार्यक्रम में घम्मन साहू, चंदू वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, आयश सिंह, ऋषि सिंह, गोपी वर्मा, रशीदलाल साहू, रुकुम वर्मा, रूपचंद वर्मा, किसन वर्मा, ज्ञानचंद वर्मा, गंगासागर वर्मा, गिरधारी यादव, नंदेलाल पाल, सुरेंद्र पाल, लवकुश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता का आनंद लिया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


