श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
ग्राम राहुद स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बुधवार को एक सराहनीय आयोजन हुआ। ग्राम के निवासी चुम्मन साहू ने अपने बेटे तुषार साहू के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने के लिए स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के लगभग 70 बच्चों को खीर, पूरी और केला परोसा गया। बच्चों ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ भोजन का आनंद लिया।
चुम्मन साहू ने बताया कि वह लंबे समय से यह इच्छा रखते थे कि अपने बेटे का जन्मदिन स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उनका मानना है कि बच्चों के साथ खुशी बांटने से आनंद कई गुना बढ़ जाता है। इस बार उनकी यह इच्छा पूरी हुई और स्कूल में मिलजुलकर जन्मदिन मनाया गया।
न्योता भोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत राहुद के सरपंच तेजराम वर्मा, संकुल समन्वयक अजय, प्रधान प्राचार्य चंदेश वर्मा, शिक्षक तोरण सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने चुम्मन साहू की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।
गांव के लोगों ने भी इस अवसर पर बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों को खुशी मिलती है, बल्कि उनमें एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।
चुम्मन साहू की इस पहल से गांव में सकारात्मक संदेश गया है। ग्रामीणों ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल हर व्यक्ति को समय-समय पर करनी चाहिए, जिससे समाज में प्रेम और सौहार्द का माहौल बन सके।
Live Cricket Info