श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – शहर के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े दाऊचौरा महादेव घाट की बदहाल स्थिति एक बार फिर उजागर हुई है। विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश में विधायक प्रतिनिधि और मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने रविवार को घाट का निरीक्षण किया।
मुस्का नदी पर बने इस एनीकट पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे ताकि पूरे साल नदी में पानी बना रहे और शहरवासियों को निस्तारी की सुविधा मिले। लेकिन यह एनीकट केवल तीन माह ही पानी रोक पाता है, शेष नौ महीने सूखा पड़ा रहता है। लीकेज और टूटा हुआ दरवाजा इसके कारण हैं।
घाट की स्थिति और भी चिंताजनक है क्योंकि मंदिर परिसर में फैली गंदगी, शराब की बोतलें और नशेड़ियों का जमावड़ा दिखाई देता है। मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन ने बताया कि घाट की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थित कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने नगर पालिका पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान की ढोल पीट रही है, दूसरी तरफ शहर के मध्य स्थित महादेव घाट पर गंदगी का आलम यह है कि वहां पूजा-पाठ की भी स्थिति नहीं बची।”
नदी में मिल रहे नालियों के गंदे पानी को शहर के बाहर व्यवस्थित करने और दाऊचौरा में बने पानी टंकी की ओवर फ्लो से बहने वाले पानी को एनीकट में मिलाने की मांग भी की गई है।
इस मुद्दे पर महादेव घाट के संयोजक अरुण भारद्वाज ने कहा कि जिस घाट पर लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है, वहां गंदगी और प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक है।
निरीक्षण के दौरान महादेव घाट के संयोजक अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरें, रविंद्र सिंह गहरवार, पुरन सारथी, भरत चंद्राकर, सूर्यकांत यादव, भूपेंद्र वर्मा, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, सुदर्शन ढीमर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और मिशन संडे के सदस्य मौजूद थे।
मिशन संडे की टीम ने 42 सप्ताह से शहर में स्वच्छता, मरम्मत, पानी की उपलब्धता और जनभावना को लेकर कार्य किया है। अब यह टीम दाऊचौरा घाट की स्थिति सुधारने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रही है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

