सहकार भारती के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिया गया आग्रह, महिला स्वसहायता समूहों और सहकारी समितियों को मिलेगा बड़ा लाभ
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – जिले की एकमात्र शासकीय किसान राइस मिल, जो जिला पुनर्गठन से पूर्व से संचालित थी, वर्तमान में वर्षों से बंद पड़ी है। इस अत्यंत महत्वपूर्ण संसाधन को पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर सहकार भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सहकार भारती ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी कि भारत सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय की स्थापना और “सहकार से समृद्धि” के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए इस राइस मिल का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
नरेंद्र सोनी, सहकार भारती के प्रमुख पदाधिकारी ने कहा कि राइस मिल के शुरू होने से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि जिले के अनेक महिला स्वसहायता समूहों और सहकारी समितियों को भी रोजगार और व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पिंकी सिंह ठाकुर, तान्या सिंह, करुणा सोनी, रमाबाई, प्रमिला यादव, नारायणी साहू, अभिषेक गुप्ता, पुष्पा बाई, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह सेगर, त्रिवेणी पटेल सहित बड़ी संख्या में सहकार भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सहकार भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राइस मिल का संचालन शीघ्र नहीं हुआ, तो वे जन आंदोलन की दिशा में भी कदम उठाने को बाध्य होंगे।
यह ज्ञापन जिले की सहकारिता व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Live Cricket Info