श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्राम पंचायत साखा के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर साखा स्कूल की दुर्दशा को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पिछले 5-6 वर्षों से विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अमित कुमार महोबिया नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
एसडीएम कार्यालय में संलग्न, वेतन ले रहे स्कूल से
ग्रामीणों का कहना है कि अमित कुमार महोबिया को एसडीएम कार्यालय छुईखदान में संलग्न कर दिया गया है।
वहां सेवा देने के बावजूद वेतन और अन्य आर्थिक लाभ विद्यालय से ही ले रहे हैं।
इससे विद्यालय पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।
84 विद्यार्थी, मात्र दो शिक्षक संभाल रहे पढ़ाई
साखा स्कूल में 84 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।
विद्यालय में स्वीकृत तीन पदों में से एक शिक्षक के संलग्न होने के कारण अब केवल दो शिक्षक ही बच्चों की पढ़ाई संभाल रहे हैं।
सरपंच कपिनाथ महोबिया ने बताया कि इतने बच्चों को दो शिक्षकों के भरोसे छोड़ देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
ग्रामीणों की मांग – तत्काल कार्रवाई हो
ग्रामीणों ने मांग की कि या तो अमित कुमार महोबिया को एसडीएम कार्यालय से हटाकर पुनः साखा स्कूल भेजा जाए,
या फिर उनकी जगह नए शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
चेतावनी – कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया,
तो वे बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







