श्रेयांश सिंह: खैरागढ़ –
नगरपालिका क्षेत्र के गोकुल नगर टिकरापारा स्थित वर्षों पुराना मोती नाला पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल का एक हिस्सा टूट चुका है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही जानलेवा बन गई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कराने की मांग को लेकर एसडीएम खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपा है।
यह पुल ग्राम देवरी, सिंगारघाट, सुतिया, कुसियारी, अकरजन और टिकरापारा सहित आसपास के हजारों लोगों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है। स्कूली बच्चों की बसें, ट्रक और अन्य वाहन इसी पुल से गुजरते हैं। पुल की जर्जर स्थिति के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें ट्रक पलटने जैसी घटनाएं शामिल हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा इस स्थान पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। बारिश के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है।
राजू यदु ने बताया कि “हमने भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों से पुल निर्माण की मांग की, परंतु अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। लोग हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं। जब तक नया पुल नहीं बनता, तब तक कम से कम इस पुल की मरम्मत की जाए।”
इस मौके पर संत निषाद, महेश यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, हेमदास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की गई है कि जनहित को देखते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके और किसी बड़े हादसे की आशंका को रोका जा सके।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

