ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की
श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जालबांधा, पवनतरा एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार असमय व अनियोजित बिजली कटौती की समस्या से ग्रामीण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर स्थिति को लेकर विधायक प्रतिनिधि
रिंकू गुप्ता, कांग्रेसी नेता अशोक साहू, खुमान वर्मा, महेंद साहू, शुभम वर्मा ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के नाम कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र साहू को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की गई है।
📉 बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बिना पूर्व सूचना के घंटों तक बिजली गुल रहती है। इससे छात्रों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई व्यवस्था, घरेलू कार्य, एवं स्थानीय व्यवसाय सभी प्रभावित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा जब विभागीय कर्मचारियों या लाइनमैन से संपर्क किया जाता है, तो स्पष्ट उत्तर नहीं मिल पाता और आमतौर पर “लाइन फॉल्ट”, “मेंटेनेंस” या “कटौती आदेश” जैसे कारण बताकर स्थिति को टाल दिया जाता है।
🗣️ समस्या की गंभीरता पर जताई चिंता –
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कभी-कभी मेंटेनेंस कार्य या अकाल फॉल्ट के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी जाती है, लेकिन किसी प्रकार की पूर्व सूचना या समय-सारणी नहीं दी जाती, जिससे दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
⚡ ज्ञापन की प्रमुख मांगें
- क्षेत्र में असमय बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगे।
- यदि कटौती आवश्यक हो तो पूर्व सूचना दी जाए।
- विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मर की तकनीकी जांच कर सुधार किया जाए।
- उपभोक्ता शिकायतों का समाधान समयबद्ध और जिम्मेदार तरीके से किया जाए।
📝 प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को नियमित व निर्वाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके।
इस प्रकार की समस्याएं ग्रामीण विकास की गति को प्रभावित करती हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

