
श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – खैरागढ़ नगर व जिला के लिए यह गर्व का विषय है कि पीएम श्री डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र खोमन का चयन जापान सरकार द्वारा संचालित प्रतिष्ठित “सकुरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम 2025” हेतु हुआ है। यह कार्यक्रम विश्वभर से चयनित युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम शोध एवं नवाचार से रूबरू कराने के लिए आयोजित किया जाता है।
छात्र खोमन का यह चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित “इंस्पायर मानक” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत की गई “स्मार्ट स्कूल बैग” परियोजना के आधार पर हुआ है। इस अभिनव मॉडल को राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भी प्रशंसा प्राप्त हो चुकी है।
कलेक्टर से भेंट, नवाचार की प्रस्तुति
खोमन ने अपने माता-पिता के साथ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने छात्र को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्र की वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए अधिकारियों के समक्ष “स्मार्ट स्कूल बैग” परियोजना प्रस्तुत करने का अवसर दिया, जिसे देखकर सभी अधिकारी अत्यंत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भरदाकला से टोक्यो तक: एक प्रेरक यात्रा
ग्रामीण क्षेत्र ग्राम भरदाकला से संबंध रखने वाले छात्र खोमन की यह यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है। उनके मार्गदर्शक शिक्षकों – जिला नोडल अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव (व्याख्याता, भौतिक) एवं श्रीमती पायल मेशराम – का सहयोग इस सफलता में अहम रहा है।
बीते वर्ष खोमन ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उनके मॉडल को विशेषज्ञों ने विशेष सराहना दी। इसी सिलसिले में उनका चयन जापान यात्रा हेतु हुआ।
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशोदा वर्मा, जिले के शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक समुदाय ने खोमन को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

