श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ (जिला केसीजी)
खैरागढ़ पुलिस ने गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 मवेशी, 4 पिकअप वाहन और 8 मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹13 लाख 34 हजार बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ पशु तस्कर अलग-अलग पिकअप वाहनों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर मध्यप्रदेश की ओर कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई और बालाघाट रोड पर पिकेट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान निम्न वाहन पकड़े गए –
- वाहन क्र. CG-04-JD-2970 से 2 मवेशी (भैंसा)
- वाहन क्र. CG-11-AS-2340 से 2 मवेशी (भैंसा)
- वाहन क्र. MH-35-AJ-3087 से 3 मवेशी (भैंसा)
- वाहन क्र. MH-33-T-0719 से 3 मवेशी (भैंसा)
वाहनों के चालकों से वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
पुलिस ने धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 11(1)(D)(E)(F) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, एवं मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 467/25, 468/25, 469/25 एवं 470/25 पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है —
- हेमराज पिता उदयलाल डहरे (42), डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
- लकेश पिता स्व. पप्पू वासुदेव (23), चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
- छबि वासुदेव पिता संतोष वासुदेव (27), चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
- सातेश पिता कुंदन वासुदेव (30), चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
- सागर पिता झांकेश वासुदेव (21), चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
- नरेंद्र पिता अंकलु मसखरे (26), डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
- नोहर पिता भोला सिंह कुसाम (45), सावरी खुर्द, जिला बालाघाट (म.प्र.)
- संतोष पिता धनीराम लिलहारे (35), डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
- कृष्णकुमार पिता गुलशन लाल (26), डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
जब्त वाहनों को राजसात की प्रक्रिया हेतु अग्रेषित किया जा रहा है। अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!




