सोने-चांदी के आभूषण सहित 3.50 लाख कीमती मशरूका जब्त, आरोपियों को जेल भेजा गया
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
पुलिस चौकी जालबांधा व साइबर सेल खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी वृद्ध महिला को निशाना बनाकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे। घटना के कुछ ही दिनों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
- मकसूदन साहू पिता मानबोध साहू, उम्र 21 वर्ष
- ओमप्रकाश साहू पिता संतोष साहू, उम्र 19 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम करमतरा, थाना खैरागढ़, जिला कबीरधाम)
जप्त सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 नग सोने का लॉकेट, 02 नग सोने के नेकलेस, चांदी के बिछिया, 01 जोड़ी चांदी का कड़ा, 01 जोड़ी पुराना चांदी का कड़ा, 02 नग चांदी की अंगूठी, 03 नग चांदी के ताबीज, 01 नग चांदी का करधन, 01 जोड़ी चांदी की पायल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त आभूषणों की कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़े गए आरोपी
21 अगस्त को ग्राम सलोनी में वृद्ध महिला से पानी मांगने के बहाने दो अज्ञात बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र छीन लिया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 419/25 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जालबांधा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। जांच के दौरान ग्राम करमतरा निवासी मकसूदन साहू और ओमप्रकाश साहू संदिग्ध पाए गए। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को कबूल किया।
अन्य जिलों में भी अपराध कबूल
कड़ाई से पूछताछ पर आरोपियों ने रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। वहां से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग से इस्तगासा कायम कर दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Live Cricket Info