“नशे में डूबते युवा, बेलगाम अपराध और प्रशासन की चुप्पी – खैरागढ़ बना अपराध और शराब का गढ़”
श्रेयांश सिंह/खैरागढ़ –
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बढ़ते अपराधों और युवाओं में फैलते नशे को लेकर कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने छुईखदान में आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिले को जानबूझकर अपराध की गर्त में धकेला जा रहा है।
🔴 “केसीजी जिला अब अपराध का गढ़ बन चुका है”
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जिले में दिनदहाड़े हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी और छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं।
🍾 “सरकार युवाओं को नशे में धकेल रही है”
मनराखन देवांगन ने आरोप लगाया कि जिले में अवैध शराब का धंधा चरम पर है और सरकार की शह पर यह फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा,
“शराब के नशे में युवा पीढ़ी फंसती जा रही है। सरकार चाहती है कि युवा पढ़ाई से दूर रहें, क्योंकि शिक्षा सवाल करती है और शराब सवाल खत्म कर देती है।”
🕯️ खैरबना में महिला की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल
धरना के ठीक एक दिन बाद ग्राम खैरबना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई। मृतका 30 वर्षीय मोहनी साहू, दो बच्चों की मां थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला के सिर और गर्दन पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
देवांगन ने इस घटना का हवाला देते हुए कहा कि “जिला अपराधियों के हवाले है और पुलिस बेपरवाह बनी हुई है।”
❌ “गृह मंत्री इस्तीफा दें, सरकार पूरी तरह विफल”
विधायक प्रतिनिधि ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए कहा,
“सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। गृह मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।”
🧃 “फल दुकानों में बिक रही शराब, गांवों में बह रही नशे की गंगा”
देवांगन ने कहा कि आज अतरिया, पांडादाह, जालबांधा, छुईखदान, उदयपुर जैसे गांवों में शराब की गंगा बह रही है। फल दुकानों में शराब बिक रही है और सरकार आंख मूंदे बैठी है।
“खैरागढ़ को शराब का गढ़ बना दिया गया है,” उन्होंने कहा।
⚠️ “जिला तो बना, विकास नहीं हुआ – सिर्फ अपराध बढ़ा”
अपने समापन भाषण में मनराखन देवांगन ने कहा कि खैरागढ़ को जिला बना दिया गया लेकिन अब तक कोई ठोस विकास नहीं हुआ।
“यह जिला केवल नशे, अपराध और अव्यवस्था का केंद्र बनता जा रहा है। अब जनता को जागरूक होकर आवाज़ उठानी होगी।”
Was this article helpful?
YesNo
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

