श्रेयांश सिंह खैरागढ़ –
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने
जा रहा है। क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है,
जिनका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। ये सभी योजनाएं पूर्व मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल के शासनकाल में स्वीकृत हुई थीं, जिनके पीछे विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा
की सतत कोशिशें और जनहित में की गई पहल शामिल है।
ये प्रमुख योजनाएं होंगी लोकार्पित:
आईटीआई भवन, सोनेसरार – ₹3 करोड़
जिला प्रशिक्षण भवन, देवारीभाट – ₹2 करोड़
50 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुईखदान – ₹3.50 करोड़
20 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंडई – ₹1 करोड़
आदिवासी छात्रावास, सालेहेवारा – ₹1.53 करोड़
आदिवासी छात्रावास, बकरकट्टा – ₹1.53 करोड़
हाई स्कूल भवन, चंदैनी – ₹2.60 करोड़
ब्लड बैंक, छुईखदान – ₹30 लाख
हमर क्लिक सेंटर, गंडई व छुईखदान – ₹25-25 लाख
इसके अलावा, अमलीपारा और अमलीडीही में रपटा कम स्टॉप डेम, विभिन्न पुल-पुलियों
का निर्माण, ग्राम पंचायत भवन, सभागार, आयुष औषधालय और अन्य कई विकास कार्यों
का लोकार्पण भी इसी दिन किया जाएगा।
सबसे बड़ी सौगात – 38 करोड़ का जिला अस्पताल
भूपेश बघेल सरकार की स्वीकृति से बनने जा रहे ₹38 करोड़ के जिला अस्पताल का भी
भूमिपूजन और लोकार्पण 13 अगस्त को किया जाएगा। यह अस्पताल क्षेत्र की स्वास्थ्य
सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
विधायक यशोदा वर्मा ने जताया आभार
विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा, “यह सब खैरागढ़ की जनता की मेहनत और
भरोसे का नतीजा है। जनता ने मुझे विकास के लिए चुना और मैंने उनके विश्वास को
योजनाओं में बदलने का काम किया। ये सभी कार्य कांग्रेस शासन की दूरदर्शी नीतियों और
हमारे सतत प्रयासों का परिणाम हैं।”
खैरागढ़ के लिए यह विकास यात्रा एक नई दिशा तय करेगी, जिससे क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य
और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


