श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ –
देश की आजादी के 79वें पर्व और छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर खैरागढ़ अंचल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों में देशभक्ति, सांस्कृतिक गौरव और विकास के संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला।
खैरागढ़ फतेह मैदान में सांस्कृतिक ध्वनि, सांसद बोले— फिर लौटे खैरागढ़ महोत्सव
राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने झंडा फहराकर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा और परेड की सलामी ली। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांसद ने कहा कि खैरागढ़ महोत्सव को फिर से प्रारंभ किया जाएगा, क्योंकि यहीं से देश को सांस्कृतिक ऊर्जा मिलती है। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हालांकि मैदान में कीचड़ ने थोड़ी असुविधा जरूर पहुंचाई।
मदराकुही में विधायक ने दी बच्चों को प्रेरणा, की विकास कार्यों की घोषणा
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, मदुराकुही में आयोजित संयुक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने घोषणा की कि 10वीं-12वीं की मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को वे हवाई यात्रा से कोणार्क सूर्य मंदिर घुमाने ले जाएंगी। साथ ही स्कूल प्रांगण में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु 10 लाख, प्रतीक्षालय के लिए 5 लाख और गली कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की।
दाऊचौरा में शहीद को श्रद्धांजलि, समाजसेवियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण
वार्ड क्रमांक 17 स्थित शहीद निकेश यादव चौक पर यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि योगगुरु गौतम सोनी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मंगल सारथी ने झंडा फहराकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में निर्मल त्रिवेणी महा अभियान, क्लब के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। देशभक्ति गीतों और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Live Cricket Info