श्रेयांश सिंह:खैरागढ़-
मानदेय वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर रसोइया संघ ने खैरागढ़ के अंबेडकर चौक में तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहीं महिला रसोइयों ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव से पहले मानदेय बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
रसोइयों का कहना है कि उन्हें मात्र ₹2000–₹2500 मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जो न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। संघ की मांग है कि मानदेय ₹18,000 किया जाए और नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं दी जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। धरने में सैकड़ों महिला रसोइयों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





